Rajesh's Blogs

फिर लौटेगी बहार

फिर लौटेगी बहार


जीवन से जो हार रहे हैं उनको कहता हूं एक बार 

फिर से लौटेगी बहार कर लो थोड़ा इंतजार

मत घबराना कभी मत रुक जाना कभी सोच कर वजह हजार

एक वजह जरूर रखना जीने का हथियार

मुश्किलें आएगी जीवन में डट कर करना मुकाबला कई बार

यही वह वक्त होगा जो लगा देगा नौका पार

फिर से लौटेगी बहार कर लो थोड़ा इंतजार

बीच मझधार टूटे अगर साहस तो करना खुद पर ऐतबार

संयम रखकर आगे बढ़ना, टूट ना जाए पतवार

संघर्ष करने से कभी मत कतराना, नहीं तो हो जाओगे लाचार

उठकर एक बार फिर से लड़ना मिलेंगी संभावनाएं अपार

फिर से लौटेगी बहार कर लो थोड़ा इंतजार